Home / Odisha / बौध से नयागढ़ तक चलेगी नई ट्रेन

बौध से नयागढ़ तक चलेगी नई ट्रेन

  • 300 बेड का बनेगा अस्पताल और आधुनिक बस टर्मिनल भी जल्द

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा

  • विकास योजनाओं की समीक्षा

  • खुर्दा-बलांगीर रेललाइन पर बौध होकर दौड़ेगी ट्रेन

बौध/भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को बौध जिला मुख्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें नयागढ़ से बौध होकर चलने वाली ट्रेन, 300 बेड वाला नया अस्पताल, और आधुनिक बस टर्मिनल की योजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि खुर्दा-बलांगीर रेलवे लाइन पर एक ट्रेन जल्द ही नयागढ़ से होकर बौध तक चलेगी। इससे न केवल जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। रेलवे परियोजना से जुड़ी प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने पर भी उन्होंने जोर दिया।

सीएम माझी ने बताया कि जिले में 300 बिस्तरों वाला नया सरकारी अस्पताल तैयार हो रहा है, जिसकी कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। यह अस्पताल जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इसके साथ ही एक आधुनिक बस टर्मिनल भी जल्द बनकर तैयार होगा, जिससे आम लोगों को परिवहन में सुविधा मिलेगी।

मेगा पेयजल परियोजना की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री ने मेगा ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाए ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ जल पहुंच सके।

शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार पर विशेष बल

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बौध जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए नई योजनाओं को जल्द लागू किया जाएगा और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

28 करोड़ की लागत से सड़क परियोजना का शिलान्यास

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एक प्रमुख सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ग्रामीण विकास, परिवहन, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई, कृषि और औद्योगिक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी अधिकारियों से चर्चा की।

बौध को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि बौध जिला पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। खासकर महानदी नदी में स्थित मार्जाकुड़ा द्वीप को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ उद्योगपतियों ने जिले में अपने उद्योग स्थापित करने की रुचि दिखाई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।

राष्ट्रभक्ति रैली में भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने बौध में अपने दौरे के दौरान एक राष्ट्रध्वज रैली में भी भाग लिया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करना था। इस दौरान कंधमाल सांसद सुकांत कुमार पाणिग्राही, विधायक सरोज कुमार प्रधान और कन्हाई चरण डांगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

भारतीय ज्ञान परंपरा का एआई मॉडलिंग होना आवश्यक – धर्मेंद्र प्रधान

 इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसफिकल रिसर्च का नया लोगो का विमोचन भुवनेश्वर। भारतीय ज्ञान परंपरा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *