कटक- कटक महानगर छठ पूजा समिति के संगठन सचिव मुकुंद कुमार सिन्हा की माता स्वर्गीय रेखा सिन्हा (70) के निधन से सिन्हा परिवार एवं बिहारी समाज में शोक की लहर है. 16 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे धर्म परायण महिला रेखा सिन्हा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया. कल शुक्रवार को सतीचौरा श्मशान घाट पर उनका अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया. गौरतलब है कि स्वर्गीय श्रीमती रेखा सिन्हा कटक के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय प्रभंजन राय की बड़ी बहन थी. उनके छोटे पुत्र विकास सिन्हा ने मुखाग्नि दी. साथ में दूसरे पुत्र विशाल सिन्हा भी थे. इस दुख के घड़ी में कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा अपने पूरी टीम की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ है. दाह संस्कार में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रुप से नंदलाल सिंह, सुधाकर शाही, रंजन सिन्हा, रवि सिन्हा, मुकेश सिंह, राममूर्ति तिवारी, सुनील शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, शुभाशीष पंडा, बीएसएफ के कमांडेंट ईश्वर चंद्र प्रसाद, अंजन कुमार राय, प्रदीप कुमार सिंह, कपिलदेव राम, सहित पत्रकार संघ के सदस्य, शहर के कई गणमान्य व्यक्ति इस दुख की घड़ी में साथ में खड़े थे.
Check Also
मिलेट्स और भूले-बिसरे खाद्य पदार्थों पर संगोष्ठी 10 से
भुवनेश्वर। ओडिशा कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग 10-11 नवंबर को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन …