संबलपुर। चंद्रशेखर बेहेरा जिला स्कूल के 1983 मैट्रिक बैच का वार्षिक बंधु मिलन कार्यक्रम हुआ। मानेश्वर के मूरा में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी पूरातन छात्र शामिल हुए और अपने छात्र जीवन के विभिन्न पहलुओं को याद किया। विमलेश पति, प्रणव भोल एवं रामानूज कर ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया। कार्यक्रम में दिनेश प्रधान, रंजन पंडा, सूर्य पाणिग्राही, राजीव सतपथी, कुलदीप सिंह, मनोरंजन प्रधान, संजय मिश्र, शेखर पाढ़ी, डा. गिरिश बेहेरा, सूर्य प्रधान, अरविंद नायक, प्रभात महापात्र, सुकांत पंडा, दाविदू रेड्डी, अप्रेस पुजारी, अवकाश पंडा, सत्यजीत राय, जयनारायण सतपथी, सुनील पंडा समेत अन्य पुरातन छात्र उपस्थित रहे।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …