-
4 घायल; मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की
भुवनेश्वर। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित पशमाईलारम औद्योगिक क्षेत्र की एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में 30 जून को हुए भीषण विस्फोट में ओडिशा के मृत श्रमिकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। एक और श्रमिक की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की गई है।
नवीनतम रूप से पहचाने गए मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र साहू के रूप में हुई है, जो कटक जिले के शुकरपड़ा गांव के निवासी थे। यह जानकारी ओडिशा परिवार निदेशालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रीतिष पंडा ने शनिवार को दी।
विभिन्न जिलों के हैं मृतक
ओएसडी पंडा के अनुसार, मृतकों में गंजाम जिले से 3, कटक से 2, नवरंगपुर से 2, बालेश्वर और जाजपुर से 1-1 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
चार श्रमिक घायल, दो अब भी अस्पताल में
घटना में ओडिशा के कुल 14 श्रमिक प्रभावित हुए थे, जिनमें चार घायल हैं। इनमें से दो को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है, जबकि दो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
घायलों में गंजाम निवासी समीर पाढ़ी, जो 35% जलने के साथ आईसीयू में थे, अब तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और आईसीयू से बाहर लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने की 10 लाख की सहायता की घोषणा
इस हादसे को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि मृतक श्रमिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।