Home / Odisha / उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भूटान

उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भूटान

  • दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

  • अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व भी

भुवनेश्वर। ओडिशा के उपमुख्यमंत्री तथा कृषि, किसान सशक्तिकरण एवं ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव भूटान के थिंपू शहर में आयोजित दक्षिण एशिया श्रमिक गतिशीलता सम्मेलनमें भाग लेने के लिए भूटान पहुंचे हैं। यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 20 और 21 मई को विश्व बैंक के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री सिंहदेव इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे वर्तमान में ओडिशा सरकार द्वारा गठित प्रवासी श्रमिक विस्थापन टास्क फोर्स के अध्यक्ष भी हैं। इसी संदर्भ में वे सम्मेलन में प्रवासी श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और नीति निर्माण के लिए आवश्यक सुझाव देंगे।

सम्मेलन में भागीदारी से प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के स्थायी समाधान और उनके सुरक्षित व सम्मानजनक रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण सहयोग की उम्मीद की जा रही है।

सिंहदेव के साथ ओडिशा सरकार की श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती चित्रा अरुमुगम भी सम्मिलित हैं।

सम्मेलन में भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, जमैका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, पापुआ न्यू गिनी, संयुक्त अरब अमीरात, मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका के देशों के प्रतिनिधियों सहित विश्व बैंक के अधिकारी और करीब 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

यह सम्मेलन दक्षिण एशिया और वैश्विक स्तर पर श्रमिकों की आवाजाही, अधिकारों की सुरक्षा, और रोजगार के अवसरों को लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं समझ को मजबूती प्रदान करेगा।

Share this news

About desk

Check Also

भारतीय ज्ञान परंपरा का एआई मॉडलिंग होना आवश्यक – धर्मेंद्र प्रधान

 इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसफिकल रिसर्च का नया लोगो का विमोचन भुवनेश्वर। भारतीय ज्ञान परंपरा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *