Home / Odisha / कोल्ड स्टोरेज नीति पर हुई अहम बैठक

कोल्ड स्टोरेज नीति पर हुई अहम बैठक

  • 82 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार की नई कोल्ड स्टोरेज नीति को लेकर कृषि भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अरविंद कुमार पाढ़ी ने की। इस अवसर पर ओडिशा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के सदस्य और कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने में रुचि रखने वाले उद्यमी शामिल हुए।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की नई कोल्ड स्टोरेज नीति पर उद्यमियों के साथ विस्तृत चर्चा की। विभिन्न जिलों से आए कृषि उद्यमियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह नीति न केवल कृषि उपज को संरक्षित करने में मदद करेगी, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी गति देगी।

उद्यमियों के सुझावों का होगा क्रियान्वयन

कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के सदस्यों ने नीति को और सरल और व्यावहारिक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ पाढ़ी ने कहा कि उद्यमियों के सकारात्मक सुझावों को जल्द ही लागू किया जाएगा, जिससे नीति और अधिक प्रभावी बन सके।

गो-सुगम पोर्टल पर शीघ्र आवेदन की सलाह

प्रमुख सचिव ने उद्यमियों से कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली वित्तीय सहायता का लाभ उठाने के लिए वे शीघ्र गो-सुगम पोर्टल पर आवेदन करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पात्र उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

अब तक 82 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण

बैठक में बताया गया कि अब तक राज्य के 25 जिलों से 82 उद्यमियों ने गो-सुगम पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है। जल्द ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह बैठक राज्य सरकार की कृषि अवसंरचना को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

भारतीय ज्ञान परंपरा का एआई मॉडलिंग होना आवश्यक – धर्मेंद्र प्रधान

 इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसफिकल रिसर्च का नया लोगो का विमोचन भुवनेश्वर। भारतीय ज्ञान परंपरा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *