
संबलपुर – शुक्रवार को महासमजरोह के बीच संबलपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मनाया गया। प्रदेश के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर गणेशी लाल की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में प्रधानमंत्री के प्रिंसीपल सचिव डा प्रमोद मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेकों छात्रों को स्वर्ण पदक एवं पीएचडी की डिग्री प्रदान किया गया। समारोह के संचालन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक बेहरा समेत विवि के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
