संबलपुर- अंईठापाली पुलिस ने स्थानीय प्राईवेट बस स्टैंड परिसर में संचालित एक सट्टा अड्डा में छापामारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश दास बताया गया है। पुलिस ने अड्डा से हजारों की नकदी एवं सट्टा के दस्तावेज बरामद किया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
एनसीसी के 5 नई महिला बटालियन गठन करने को ओडिशा सरकार ने दिया प्रस्ताव
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में पांच नई महिला एनसीसी (नेशनल …