Home / Election / मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में 76 फीसदी से अधिक मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में 76 फीसदी से अधिक मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में 76 फीसदी से अधिक मतदान

  • 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

भोपाल। मध्य प्रदेश  विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।

मध्य प्रदेश  विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुक्रवार देर रात करीब 10.30 बजे दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में 64,626 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान प्रदेश में कुल 76.22 फीसदी औसत मतदान हुआ है। इनमें आगरमालवा जिले में 88.03, अलीराजपुर में 60.10, अनूपपुर जिले में 77.03, अशोकनगर में 78.77, बालाघाट में 85.23, बड़वानी में 74.93, बैतूल में 80.70, भिंड में 63.27, भोपाल में 66.00, बुरहानपुर में 76.68, छतरपुर में 71.20, छिंदवाड़ा में 82.80, दमोह में 75.03, दतिया में 75.30, देवास में 81.22, धार में 77.15, डिंडौरी में 82.51, गुना में 78.69, ग्वालियर में 67.01, हरदा में 81.89, इंदौर में 70.54, जबलपुर में 74.30, झाबुआ में 76.72, कटनी में 75.33 फीसदी मतदान हुआ है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में छठ व्रतियों ने किया नहाय-खाय का पालन, खरना आज

इसी तरह खंडवा में 74.93, खरगोन में 78.89, मंडला में 82.05, मंदसौर में 83.28, मुरैना में 68.27, नर्मदापुरम में 81.85, नरसिंहपुर में 82.80, नीमच में 83.30, निवाड़ी में 82.36, पन्ना में 74.07, रायसेन में 79.41, राजगढ़ में 84.29, रतलाम में 83.40, रीवा में 66.85, सागर में 75.64, सतना में 73.25, सीहोर में 81.54, सिवनी में 85.68, शहडोल में 77.90, शाजापुर में 84.99, श्योपुर में 79.52, शिवपुरी में 78.83, सीधी में 69.73, सिंगरौली में 74.43, टीकमगढ़ में 75.28, उज्जैन में 78.36, उमरिया में 76.57 और विदिशा में 79.20 फीसदी मतदान हुआ है।

प्रदेश के बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर तीन बजे, जबकि जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ। फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों से आंकड़े नहीं आ पाए हैं, इसीलिए मतदान अभी और बढ़ सकता है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सामग्री जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग में जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले कर्जमाफी पर होगा हस्ताक्षर - राहुल गांधी

कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले कर्जमाफी पर होगा हस्ताक्षर : राहुल गांधी

रायपुर। कांग्रेस को बहुमत मिलने पर भूपेश दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। बुधवार को बलौदाबाजार जनसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *