Home / Election / राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का दिख रहा उत्साह
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का दिख रहा उत्साह

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का दिख रहा उत्साह

जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुयी होम वोटिंग में अब तक प्रदेश भर में 43 हजार 411 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दो दिन में 20,479 बुजुर्ग तथा 5501 दिव्यांग एवं गुरुवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

इस खबर को भी पढ़ेंः-विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम से होगी भिड़ंत

उन्होंने बताया कि पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा।ऐसे मतदाता जो होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित थे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई है।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले कर्जमाफी पर होगा हस्ताक्षर - राहुल गांधी

कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले कर्जमाफी पर होगा हस्ताक्षर : राहुल गांधी

रायपुर। कांग्रेस को बहुमत मिलने पर भूपेश दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। बुधवार को बलौदाबाजार जनसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *