मालकानगिरि। मालकानगिरि जिले में एमवी 96 के पास एनएच 326 पर एक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। बताया गया है कि किसी अज्ञात वाहन से इनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई थी।
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को कालीमेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतकों की उम्र करीब 30 से 40 साल है। वाहन के टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। मालकानगिरि के एमवी 79 पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में कोरोना को लेकर अस्पताल अलर्ट पर
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
