भुवनेश्वर। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी को पहले ही जनजागरण कार्यक्रम कर लोगों में जागरुकता पैदा करना उचित था। भाजपा ने ऐसा न करने के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। यदि भाजपा के लोग अभी जनजागरण कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं, तो यह अच्छा है। भाजपा द्वारा सीएए के मुद्दे पर जनजागरण कार्यक्रम शुरु किये जाने पर पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर बीजद नेता तथा सांसद पिनाकी मिश्र ने यह बात कही। श्री मिश्र ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर किसी को चिंतित होने की आवश्यकता नही है। बीजद का मानना है कि इससे भारत के नागरिकों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। इस कारण बीजद ने संसद में इसका समर्थन किया था।उन्होंने कहा कि एनआरसी लेकर विवाद है और पार्टी के मुखिया तथा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्पष्ट किया है कि एनआरसी ओडिशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Check Also
वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान
पहल का उल्लेख किए जाने पर मोदी का आभार भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
