रायगड़ा- रायगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गमांग की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के रामानगुड़ा इलाके के बांगी चौक को अवरोध कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झेडे के साथ सड़क पर टायर जलाकर सड़क को अवरोध किया। इस कारण राय़गड़ा से गंजाम व गजपति जिले के बीच जाने वाला वाहनों की आवाजाही बंद रही। उल्लेखनीय है कि गत 24 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष तथा कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम गमांग की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं को लगता है कि यह दुर्घटना नहीं है, बल्कि सोची समझी रणनीति के तहत उनकी हत्या की गई है। इस कारण वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …