भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात यश का ओडिशा में काफी असर पड़ने की संभावना है. इससे होने वाले व्यवधान के मद्देनजर 25 मई से 27 मई तक बालेश्वर, भद्रक और मयूरभंज जिलों में कोविद-19 टीकाकरण, कोविद जांच और घर-घर जाकर सर्वेक्षण स्थगित रहेगा.
केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और केंदुझर के जिलाधिकारी चक्रवात यश से प्रभावित या प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्रों में इन गतिविधियों के निलंबन पर निर्णय लेंगे.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) पीके महापात्र ने इसे लेकर आज बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज और केंदुझर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है.
एक अन्य पत्र में, महापात्र ने सभी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और सीडीएम और पीएचओ को बिजली नेटवर्क के चक्रवात के बाद की बहाली के लिए तैनात किए जाने वाले जनशक्ति के रैपिड एंटीजन परीक्षण (आरएटी) की व्यवस्था करने के लिए लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले चक्रवात यश से राज्य के बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है. चक्रवात की तेज हवा की गति के कारण बिजली वितरण नेटवर्क को भारी नुकसान होने की संभावना है.
पत्र में कहा गया है कि बिजली वितरण नेटवर्क की चक्रवात के बाद बहाली के लिए टीपीसीओडीएल और टीपीएनओडीएल द्वारा लगभग 10,000-12,000 जनशक्ति जुटाई गई है. इसमें कहा गया है कि इन कामगारों में कोविद संक्रमण को रोकना जरूरी है, ताकि बहाली का काम सुचारू रूप से चले.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

