-
तट को स्पर्श करते समय 155 से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका
भुवनेश्वर. तूफान यश बंगाल की खाड़ी में तूफान का रुप ले लिया है और यह ओडिशा के बालेश्वर के पास लैंडफाल करेगा. लैंडफाल के दौरान 155 से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक एचआर बिश्वास ने बताया कि यश बालेश्वर के आसपास लैंडफाल करेगा. तूफान के लैंडफाल करने से पूर्व यानी 25 मई से बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, ढेंकानाल, गंजाम, कटक, पुरी व खुर्दा जिले में कुछ स्थानों पर अति प्रबल बारिश होने की संभावना है. 26 को बारिश की मात्रा बढ़ेगी. 27 मई को बारिश में कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि यश वर्तमान में पारादीप से 500 किमी दूर स्थित है.
उन्होंने कहा कि जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, भद्रक व बालेश्वर जिले में इसका सर्वाधिक प्रभाव होगा. इन चार जिलों में प्रति घंटे 120 से 160 किमी की गति से हवा चलेगी. खुर्दा व पुरी जिले में 90 से 120 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. गंजाम व गजपति जिले में 60 से 80 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. उन्होंने बताया कि 25 व 26 को उत्तर ओडिशा के जिलों में भारी बारिश होगी.
पारादीप व धामरा के लिए खतरे का संकेत-चार जारी किया गया है. इसी तरह पुरी व गोपालपुर के लिए खतरे के संकेत–तीन जारी किया गया है.
यश पूरे 24 घंटे ओडिशा में रहेगा
मॉडल डेटा के अनुसार, चक्रवात यश पूरे 24 घंटे ओडिशा में रहेगा. तूफान के 27 मई (गुरुवार) की सुबह ओडिशा से झारखंड की ओर निकलने की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान तब यश की हवा की गति लगभग 85 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
जिलेवार प्रभाव
25 मई को सुबह के समय चक्रवात यश की पहली बारिश और हवा गंजाम-गजपति में महसूस की जाएगी. हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे को छू सकती है. भद्रक, केंद्रापड़ा, बालेश्वर में 26 मई की सुबह 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. पुरी में 25 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू होगी. 25 मई की रात 2:30 बजे से जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा में भारी बारिश. सुबह में केंद्रापड़ा में 20 मिमी प्रति घंटे की दर से बहुत भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इसके बाद बेहद भारी बारिश (40-50 मिमी/घंटा) हो जाएगी. भद्रक और बालेश्वर में लगभग 30 मिमी/घंटा की गति होगी. हालांकि कटक और भुवनेश्वर में 26 मई की सुबह प्रति घंटे लगभग 5 मिमी बारिश होगी, लेकिन दोपहर तक 14 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारी बारिश होगी.