भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर और कटक में कार्यरत फर्म अब अपने कर्मचारियों के लिए वेबसाइट https://cp.erp.quocent.com/ पर जाकर लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए ई-अनुमति स्व-उत्पन्न कर सकते हैं. यह जानकारी ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने दी. कमिश्नरेट पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में प्रियदर्शी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों में आईटी/आईटी से संबंधित कंपनियों और अन्य निजी कंपनियों को एक निर्धारित सीमा के भीतर काम करने की अनुमति दी गई है. इन दिशानिर्देशों के अनुसार इन कंपनियों के कर्मचारी एक निर्धारित सीमा के भीतर अपने कार्यालयों में काम कर सकते हैं. राज्य सरकार ने इस बार पास जारी करने की कोई व्यवस्था नहीं की है. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, कमिश्नरेट पुलिस ने एक प्रणाली (एप्लिकेशन) विकसित की है, जिसके उपयोग से ई-अनुमति स्वयं उत्पन्न की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों को अधिकृत प्रमाणपत्र प्रदान करना होगा, जिसे वे अपने आई-कार्ड के साथ पुलिस चेक-पॉइंट पर दिखा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को क्वोसेन्ट प्राइवेट लिमिटेड ने कमिश्नरेट पुलिस भुवनेश्वर-कटक के सहयोग से विकसित किया है.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस एप्लिकेशन के लॉन्च होने के दो घंटे के भीतर 100 से अधिक कंपनियों ने स्व-निर्मित ई-अनुमति दी है और इसे अपने कर्मचारियों को दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

