भुवनेश्वर. एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस चरण में 18 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए शीघ्र राज्य सरकार एओसओपी जारी करेगी. 18 से 45 साल के आयु के बीच 42 प्रतिशत लोग हैं. इस कारण टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. टीकाकरण के लिए आनलाइन व स्पाट पंजीकरण किया जाएगा. राज्य के परिवार कल्याण निदेशक डा विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीका के मूल्य निर्धारण करने के लिए केन्द्र सरकार ने नियम बना कर उत्पादनकारी कंपनियों को अधिकार दिया है. सीरम ने अपने टीके का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है. निजी अस्पताल सीधे कंपनियों से टीका खरीद सकेंगे. कोवैक्सिन टीका युके स्ट्रेन, साउथ अफ्रिका स्टेन, म्युटेंट स्ट्रेन संक्रमण से बचा सकेगा. इस कारण यह कोविसिल्ड टीके से अधिक लाभदायक है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्य में 1 लाख 2 हजार 407 लोगों को टीका प्रदान किया गया है. अभी तक राज्य में 53 लाख 59 हजार 794 लोगों का टीकाकरण किया गया है. आज 750 केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है. राज्य में वर्तमान में 2.6 लाख कोविसिल्ड टीका उपलब्ध है. इसी तरह 1.9 लाख कोवैक्सिन भी है. सभी जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है. दो दिनों में यह टीके समाप्त हो जाएंगे.