भुवनेश्वर. ईंधन (डीजल) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार vs आज ओडिशा में बस किराए में वृद्धि की है. जानकारी के अनुसार, बसों की विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से किराये में बढ़ोत्तरी की गयी है. साधारण बस का किराया पहले के 74 पैसे से बढ़कर 80 पैसे प्रति किमी हो गया. एक्सप्रेस श्रेणी का किराया पहले की दर 77 पैसे से बढ़कर 84 पैसे प्रति किमी हो गया है. डीलक्स श्रेणी का किराया पहले की दर 1.09 पैसे से बढ़कर 1.11 पैसे प्रति किमी हो गया. एसी डिलक्स श्रेणी का किराया पूर्व दर से 1.31 पैसे से बढ़कर 1.39 पैसे प्रति किमी हो गया.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …