कटक – कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। छह दिसंबर से नामांकन पत्र मिलेगा तथा 13 दिसंबर से दाखिला होगा। परचा वितरण आठ दिसंबर तक होगा तथा 15 दिसंबर नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि होगी। यह जानकारी चुनाव समिति की ओर से दी गई है।
चुनावी कार्यक्रम :-
1- नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि,स्थान ए वं समय
• दि.06.12.19 से 08.12.19 वार शुक्रवार से रविवार,समय सायं 4:00 से 6:00 बजे तक
स्थान..CMS कार्यालय,. CDA, 1398/B,sector-6
2-नामांकन पत्र दाखिले की तिथि, समय एवं स्थान
• दिनांक 13.12.19 से 15.12.19
शुक्रवार से रविवार, समय सायं 4:00 से 6:00 बजे तक, स्थान..CMS कार्यालय,CDA
3-नामांकन पत्र जांच व वैध नामांकन की घोषणा
• दिनांक 16.12.19 वार सोमवार, शाम 6:00 बजे
4- अवैध नामांकन घोषित होने पर प्रार्थी द्वारा लिखित याचिका (अपील) पर सुनवाई • 18.12.19 वार बुधवार समय सायं 4:00 से 6:00 तक
CMS कार्यालय,CDA में
5- नामांकन वापस लेने की तिथि समय एवं स्थान
• दिनांक 20.12.19 वार शुक्रवार शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक, CMS कार्यालय CDA में
6- वैध प्रार्थियों की अंतिम सूची प्रकाशन :–
• दिनांक- 22.12:19, रविवार
सायं 6:00 बजे चुनाव समिति कार्यालय में।
7- मैं क्यों खड़ा हूं (why I stand for) :–
• दि:03.01.2020, शुक्रवार, स्थान मारवाड़ी क्लब, कटक, समय सायं 6:00 से 8:00 बजे तक
8- चुनाव की तिथि, स्थान एवं समय
• दि: 05.1.2020 वार रविवार समय प्रातः 8:00 से
सायं 4:00 बजे तक, स्थान. मारवाड़ी क्लब, कटक
9. मतपत्रों की गणना
• तिथि 05.01 2020 रविवार सायं 6:00 बजे से
10. चुनाव परिणामों की घोषणा
• दि: 05.01.2020, रविवार रात्रि 10:00 बजे ( मतगणना के पश्चात)