भुवनेश्वर – राज्य के परिवहन मंत्री पद्नमाभ बेहरा ने रविवार को राज्य की जनता से अपील की कि ट्रैफिक के नियमों का लोग पालन करें । यदि ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पल्युसन प्रमाण पत्र या कुछ अन्य दस्ताबेजों की आवश्यकता है जो लोगों के पास नहीं है उसे तीन माह के अंदर तैयार करवा लें। बेहरा ने कहा कि संशोधित मोटर वाहन कानून को एक दिसंबर यानी आज से कडाई से लागू किया जा रहा है । शराब पीकर गाड़़ी़ चलाना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की जाएगी, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या फिर अन्य दस्ताबेज नहीं हैं वे तीन माह के अंदर सरकारी कार्यालयों से उसे प्राप्त कर लें । परिवहन विभाग के कर्मचारियों को लोगों के काम करने के लिए निर्देश दिया गया है। विभाग इन कागजादों के तैयार कराने में सभी प्रकार की सहायता लोगों को देगा।
Home / Odisha / ट्रैफिक नियमों का करे पालन, आवश्यक दस्ताबेज बनाने का काम तीन माह में समाप्त करें – परिवहन मंत्री
Check Also
डिप डिप्रेशन कमजोर, सभी 30 जिलों में हुई भारी बारिश हुई
मालकानगिरि जिले में सबसे अधिक हुई वर्षा कोरापुट भी हुआ काफी प्रभावित मंत्री सुरेश पुजारी …