भुवनेश्वर: चालू वर्ष में 812 बहु उद्देश्यीय बाढ़ और तूफान आश्रय स्थलों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। प्रत्येक आश्रय स्थल की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए सरकार 48 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करेगी। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने इस संबंध में आज विधानसभा में जानकारी दी है ।
श्री सुरेश पुजारी ने कहा कि कई तूफान शरण स्थलों का काम पहले ही शुरू हो चुका है। राज्य में वर्तमान में 109 बाढ़ और तूफान आश्रय स्थल हैं, जिनमें से 600 बहु उद्देश्यीय तूफान आश्रय स्थल और 309 बहु उद्देश्यीय बाढ़ आश्रय स्थल हैं।