-
पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह
कटक। कटक जिले में घरेलू विवाद के चलते आत्मदाह की कोशिश में एक महिला और उसकी दो महीने की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान सुचिस्मिता मोहंती के रूप में हुई है।
घटना बुधवार को सालिपुर के पास अटोड़ा गांव में हुई, जो जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सुचिस्मिता ने कथित तौर पर केरोसिन डालकर खुद को और अपनी दो महीने की बच्ची को आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी रात उसकी मौत हो गई।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सुचिस्मिता और उनके पति शुभरंजन लेंका के बीच शादी के एक साल से भी कम समय में पारिवारिक विवाद होते रहते थे। बुधवार को विवाद के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की।
गंभीर रूप से झुलसी मां और बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बच्ची ने उसी रात दम तोड़ दिया, जबकि सुचिस्मिता की मौत गुरुवार सुबह एक निजी अस्पताल में हो गई।
पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
मृतका के परिवार ने सुचिस्मिता के पति और ससुराल वालों पर जानबूझकर उसे आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मृतका के पति को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पिछले हफ्ते हुई थी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कट्टक के गोडीसाही इलाके में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बेटे और बहू को आग के हवाले कर दिया था।