भुवनश्वर। बृज गोपिका सेवा मिश के संस्थापक तथा जगदगुरु कृपालुजी महाराज की शिष्या रासेश्वरी देवी अपना मारिशस का दौरा समाप्त कर आगामी 10 सितंबर को ओडिशा लौटेंगी।
आगामी 11 से 16 सितंबर तक रासेश्वरी देवी भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित रिची रीजेंसी में आयोजित प्रवचन, सत्संग और पवित्र राधाष्टमी के छह दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
रासेश्वरी देवी पिछले 12 अगस्त को मारिशस के 70 दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। वहां उन्होंने श्रीमद्भागवद पर प्रवचन करने के साथ-साथ वहां के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में सनातन धर्म के विभिन्न आयामों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
