-
कोई हताहत नहीं, भीषण गर्मी से आग लगने का संदेह
-
तोड़फोड़ किये जाने से इनकार नहीं
रायगड़ा। जिले के विषमकटक बस स्टैंड में शनिवार को भीषण आग में चार निजी बसें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, घटना के समय बसों में कोई यात्री नहीं था, इसलिए कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, रायगड़ा के एक परिवहनकर्ता किरण कुमार साहू की बसें बस स्टैंड में एक-दूसरे के बगल में खड़ी थीं। स्थानीय लोगों ने बीच में खड़ी दो बसों को आग में घिरा देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत बस स्टैंड पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि जब तक वे पहुंचे, तब तक दो और बसें भी आग की चपेट में आ चुकी थीं। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल बसों को तैनात किया गया। जहां दो बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं, वहीं अन्य दो बसें भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गईं।
ये चारों बसें रोजाना विषणकटक से रायगड़ा, गुनुपुर, मुनीगुड़ा और अन्य स्थानों के लिए चलती थीं, लेकिन शनिवार को ये बस स्टैंड में ही खड़ी थीं। आग लगने के वास्तविक कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया था, लेकिन स्थानीय लोगों का संदेह है कि यह आग भीषण गर्मी के कारण लगी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने तोड़फोड़ की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
