-
एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर
ढेंकानाल। जिले के कंटाबणिया थाना अंतर्गत मनापुर गांव में गुरुवार की रात एक ईंट भट्ठे पर दम घुटने से दो मजदूरों की जान चली गई। घटना में एक अन्य मजदूर भी गंभीर हो गया। मृतक अनुगूल जिले के पल्लाहड़ा इलाके के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात ईंट भट्ठे पर काम करने के बाद तीन मजदूर सो गए थे और उन्होंने अपने पास ही डीजल जेनरेटर चालू छोड़ दिया था। उनमें से दो सुबह मृत पाए गए, जबकि तीसरे मजदूर को गंभीर हालत में बचा लिया गया। ऐसा संदेह है कि जनरेटर के धुएं से दोनों का दम घुट गया। घायल मजदूर को शुरू में इलाज के लिए अनुगूल जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कटक के एससीबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया, मजदूर दिन में ईंट भट्ठे पर काम करते थे और रात में भट्ठा परिसर में ही सोते थे। इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ईंट भट्ठा के मालिक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
