भुवनेश्वर – मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद कन्याओं के लिए बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान शुरु किया था । इस योजना का काफी लाभ अन्य राज्यों में हुआ लेकिन ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार ने महिला व कन्याओं की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया । यही कारण है कि राज्य में पुरुष व महिलाओं के अनुपात में भारी गिराबट दर्ज की गई है ।
पार्टी कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डा ऐश्वर्या बिश्वाल ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। यहां पुरूष व महिला के अनुपात मे भारी गिराबट आयी है । प्रति 1 हजार पुरुष में महिलाओं की संख्य़ा 925 है । गत चार वर्षों से महिलाओं का अनुपात लगातार घट रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है ।
उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। गत 23 सालों के निरंकुश व लगातार शासन के बाद में नवीन सरकार मा को सम्मान देने का नारा दे रही है,लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। महिलाओं की सुरक्षा, उनको आगे बढने का अवसर व उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है । यहां महिलाओं के प्रति हिंसा के मामलों में भयंकर बढोत्तरी दर्ज की गई है ।