भुवनेश्वर – तूफान मिगजोम के प्रभाव में फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य के कृषि विभाग ने 8 जिलों के मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया है । राज्य के कृषि विभाग के सचिव अरविंद पाढी ने पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है। जिन जिलों के कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है उनमें मालकानगिरि, कोरापुटस रायगडा, गजपति गंजाम, कलाहांडी, कंधमाल व नवरंगपुर । श्री पाढी ने अपने पत्र में कहा है कि इस तूफान के कारण खरिफ व रवि फसल के नुकसानग्रस्त होने की आशंका है । इसलिए बारिश समाप्त होने के बाद तत्काल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रदान करें ।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …