भुवनेश्वर – तूफान मिगजोम के प्रभाव में फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य के कृषि विभाग ने 8 जिलों के मुख्य कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया है । राज्य के कृषि विभाग के सचिव अरविंद पाढी ने पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है। जिन जिलों के कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है उनमें मालकानगिरि, कोरापुटस रायगडा, गजपति गंजाम, कलाहांडी, कंधमाल व नवरंगपुर । श्री पाढी ने अपने पत्र में कहा है कि इस तूफान के कारण खरिफ व रवि फसल के नुकसानग्रस्त होने की आशंका है । इसलिए बारिश समाप्त होने के बाद तत्काल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रदान करें ।
Check Also
मुख्यमंत्री का संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्नान
राज्यस्तरीय संविधान दिवस मनाया गया मुख्यमंत्री ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया लोगों से …