-
मारवाड़ी युवामंच, भुवनेश्वर ने दिया मिलेट मिशन को प्रोत्साहन
भुवनेश्वर। अब बाजरे ने अन्नकूट प्रसाद में अपनी जगह बना ली है। ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा मिलेट मिशन को लेकर चलाई मुहिम रंग लाने लगी है। अब बाजरे को स्वतः प्रयोग देखने को मिल रहा है। लोग इसे प्रसाद के तौर पर भी प्रयोग करने लगे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मिलेट मिशन को मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने प्रोत्साहन दिया है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित धार्मिक स्थल स्थानीय राममंदिर यूनिट-3 प्रांगण में सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर की ओर से अन्नकूट पूजा और प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई थी। इसका आयोजन मायुमं भुवनेश्वर के अध्यक्ष विकास बथावल के नेतृत्व में किया गया था। इस दौरान पण्डित जयरुद्र झा ने पूरे विधि-विधान के साथ गोवर्द्धन पूजा कराया। मंच की ओर से अन्नकूट प्रसाद सेवन के रुप में बाजरे की खिचड़ी, मौसमी सब्जियां, नये अनाज के रुप में चावल, दाल, पूड़ी और अनेक अन्यान्य व्यंजन आगत भक्तजन को परोसे गये। इसमें सबसे बड़ी बात बाजरे को लेकर देखने को मिली, क्योंकि अब लोगों के बीच बाजरे की रूची देखने को मिली। बाजरे की खिचड़ी का स्वाद लोगों को पसंद आ रही है।
इस अवसर पर सांसद अपराजिता षाड़ंगी, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया, एटीएस के पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल, एआरएसएस के राजेश अग्रवाल, समाजसेवी उमेश खंडेलवाल, अक्षय खंडेलवाल. रमाशंकर रूंगटा, बछराज बेताला, वीरेंद्र बेताला, ओम प्रकाश मिश्र, सज्जन सुरेखा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर अन्नकूट प्रसाद सेवन किये। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास बथावल ने इस आयोजन के लिए अपनी टीम को बधाई तथा अतिथियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने मिलेट मिशन को अपना समर्थन दिया है। इसका प्रयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। लोगों इसका सेवन करना चाहिए।