Home / Odisha / गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मिला ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्ड
गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मिला ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्ड

भुवनेश्वर। गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीपीआईएल) को ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्डः2021-22 से सम्मानित किया गया है। बताया जाता है कि ओडिशा लोकसेवा सदन में ओडिशा एमएसएमई विभाग की ओर से ओडिशा निर्यात प्रोमोशन एवं मार्केटिंग को बढ़ावा देने हेतु एक अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा प्रदेश सरकार के ऊर्जा तथा एमएसएमई मंत्री प्रताप केशरी देव ने योगदान दिया और गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्डः2021-22 सीएमडी महेन्द्र कुमार गुप्ता को प्रदान किया।

इस खबर को भी पढ़ेंः-कृपाजल महाविद्यालय को NAAC A+ ग्रेडिंग की मान्यता 

गौरतलब है कि 1961 से गुप्तापावर अस्तित्व में है जो अपने गुणवत्तापूर्ण कण्डक्टर आदि के निर्माण तथा उसके निर्यात में ओडिशा से विश्व की एक ख्यातिप्राप्त कंपनी है। यह अवार्ड कंपनी को उसके एएएसी कण्डक्टर और एसीएसआर कण्डक्टर के निर्यात के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के अनेक आला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *