संबलपुर- बुर्ला के सिंडीकेट बैंक में एक करोड़ 96 लाख की हेरफेरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बैंक के दो पूर्व प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व प्रबंधकों का नाम सुभाषचंद्र दास एवं मेरियानस लकड़ा बताया गया है। आर्थिक अपराध शाखा भुवनेश्वर की विशेष टीम ने संबलपुर के प्रधानपाड़ा एवं अनुगुलियापाड़ा में छापा मारकर उपर्युक्त दोनों पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 एवं 2016 में दोनों आरोपी उस बैंक में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जाली कागजात के बल पर कुल 196 लोगों के नाम पर किसान कार्ड जारी किया और कुल 1.96 करोड़ रुपये लोन की उगाही किया। जब काफी दिनों तक लोन चुकता नहीं किया गया तो बैंक प्रबंधन को संदेह हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक के आंचलिक प्रबंधक चंद्रकांत दास महापात्र ने नेतृत्व में मामले की जांच आरंभ की गई। जांच में अनेकों चौकानेवाला तथ्य सामने आये। बाकी बैंक की आडिट रिपोर्ट ने साफ कर दिया। अंतत: बैंक प्रबंधन ने आर्थिक अपराध शाखा में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी हरकत में आए और उन दोनों आरोपी पूर्व प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को संबलपुर एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। वहां पर उनकी जमानत नामूंजर होने से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आर्थिक अपराध शाखा बहुत जल्द उन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ करेगी।
Home / Odisha / बुर्ला सिंडीकेट बैंक में एक करोड़ 96 लाख की हेराफेरी, बैंक के दो पूर्व प्रबंधक गिरफ्तारी
Check Also
मुख्यमंत्री ने राज्य सतर्कता विभाग में अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी
भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण …