संबलपुर-धनुपाली के बरगछपाड़ा में पुरानी शत्रुता को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। धनुपाली पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शक्ति नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …