भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण को जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आपातकाल के विरुद्ध संपूर्ण क्रांति का उद्घोष करने वाले लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटिशः नमन। यातनाएं सहने के बाद भी जन-जन की आवाज़ बनकर हमारे लोकतंत्र को और सजीव करने तथा शोषित वर्गों के उत्थान के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
प्रधान ने नानाजी को किया याद
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें स्मरण किया। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि भारत रत्न नानाजी देशमुख ने राजनीति में रहकर समाज नीति की एक ऐसी नई परिभाषा दी, जिसकी नींव पर भारत सामाजिक कल्याण की ओर अग्रसर हुआ। शिक्षा, सर्वहित और ग्रामोदय के लिए किया गया, उनका तप सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करता रहेगा। एक प्रबुद्ध राष्ट्रसेवक नानाजी ने राजनीति में जो उच्च आदर्श स्थापित किए, वह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज उनकी जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ।