भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित लोक सेवा भवन में आग आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि भवन के राजस्व विभाग के कार्यालय में आग लगी है। इस बारे में सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसमें सरकारी दस्तावेजों को नुकसान नहीं हुआ है।
भुवनेश्वर के उप अग्निशमन अधिकारी अबनी कुमार स्वाईं ने कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण राजस्व एवं आपदा विभाग के एक कमरे में छोटी सी आग लग गई। बिना किसी हताहत के आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। एक एसी, एक कंप्यूटर सेट और तीन प्लास्टिक की कुर्सियां आग में जल गईं हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
