भुवनेश्वर। बीजू जनता दल द्वारा आज जनसंपर्क अभियान शुरू किये जाने के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने कहा कि यह वास्तव में जनसंपर्क अभियान नहीं है, बल्कि जन फरेब अभियान है।
प्रदेश कार्यालय नें आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बिश्वाल ने कहा कि यह जनसंपर्क अभियान क्यों। 5-टी सचिव ने 5 सौ करोड़ रुपये खर्च कर पूरे राज्य में हेलीकॉप्टर से घूम घूमकर यदि जनसुनवाई कर रहे थे, तो फिर जनसंपर्क अभियान की आवश्यकता की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सामने शिक्षक, अध्यापक, सरंपच, डाक्टर, सरपंच, आउटसोर्सिंग कर्मचारी गांव साथी, आंगनबाड़ी व आशाकर्मी आदि विभिन्न वर्गों के लोग धरने पर बैठे हैं। 5-टी सचिव की जनसुनवाई के दौरान इन लोगों के साथ न जनसंपर्क किया गया और न ही सुनवाई की गई। अब जब बीजद नेता जनसंपर्क पर जा रहे हैं, तो उनके परिवारों के सामने क्या उत्तर रखेंगे।
बिश्वाल ने कहा कि 2014 के चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि 2022 तक ओडिशा में एक भी परिवार कच्चे घर में नहीं रहेगा, लेकिन उस आश्वासन क्या हुआ। मुख्यमंत्री ने 2014 में प्रति प्रखंड में कोल्ड स्टोर करने की बात कही थी। उसकी स्थिति क्या है। 2014 में मुख्यमंत्री ने चिटफंड प्रभावित लोगों को पैसे वापस करने की बात कही थी, लेकिन एक भी परिवार को आज तक पैसा नहीं मिला। हाल में मुख्यमंत्री ने ठेका श्रमिक प्रथा समाप्त करने की बात कही थी, लेकिन अब भी शिक्षकों को ठेके पर नियुक्त किया जा रहा है।
बिश्वाल ने कहा कि कालिया योजना में हर साल दस हजार करोड़ रुपये किसानों को देने की बात कही थी, लेकिन अब सालाना चार हजार रुपये की राशि दी जा रही है। नवीन सरकार ने 2018 में महानदी पर सात बैरेज व 22 अन्य परियोजनाओं की बात कही थी, लेकिन उसमें से एक भी नहीं हुआ। इस कारण नवीन सरकार ने हर मुद्दे पर राज्य की जनता से फरेब किया है।