-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
भुवनेश्वर। ओडिशा को रविवार को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर दिन रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह के दौरान नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी-राउरकेला को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल और माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ-साथ केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अन्य सांसद और विधायक भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे। यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस भगवान श्री जगन्नाथ के पवित्र शहर पुरी को स्टील सिटी राउरकेला से जोड़ेगी और रास्ते में राजधानी शहर भुवनेश्वर, अनुगूल के औद्योगिक क्षेत्र और झारसुगुड़ा को भी जोड़ेगी। यह प्रीमियम सेवा पुरी-राउरकेला के बीच सबसे तेज रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से राउरकेला तक 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। इस मार्ग की सबसे तेज चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए काफी बेहतर और उन्नत सुविधाएं और सुविधाएं हैं।