Home / Odisha / ओडिशा की महिला किसान, व्यापारी को पीएमओ से मिला निमंत्रण

ओडिशा की महिला किसान, व्यापारी को पीएमओ से मिला निमंत्रण

  • नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह होंगी शामिल

भुवनेश्वर। ओडिशा की महिला व्यावसायी और महिला किसानों समेत कई लोगों को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से फोन पर निमंत्रण मिला है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराते देखना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण होता है। इस मौके के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कुछ विशिष्ट लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर निमंत्रित किया जाता है।

कुछ ऐसा ही विशेष निमंत्रण मिलने के बाद सोनपुर जिले के खैराटिकरा गांव की संतोषिनी मिश्रा आश्चर्यचकित हैं। यह महिला किसान छह एकड़ जमीन पर जैविक विधि से खेती कर रही हैं। आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वह गांव के छह अन्य परिवारों को भी रोजगार दे रही हैं।

संतोषिनी ने कहा कि मैं एक छोटे गांव की किसान हूं और प्रधानमंत्री ने मुझे स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।

नुआपाड़ा के एक अन्य किसान युवराज छत्रिया भी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रित लोगों में शामिल होंगे। वह प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत बाजरे की खेती कर रहे हैं। युवराज ने कहा कि मुझे केंद्र से सहायता मिली है और मैं बाजरा की खेती कर रहा हूं।

टिटिलागढ़ की जज्ञसेनी पुटेल की कहानी भी अलग नहीं है, क्योंकि वह यह सुनिश्चित करने में सक्षम हैं कि सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचें। एक कंपनी की प्रबंध निदेशक सिग्निधा मेहेर किसानों से 77 लाख रुपये की कपास खरीदकर उसे महाराष्ट्र में बेचने में सफल रही हैं। उन्हें भी पीएमओ से स्वतंत्रता दिवस का विशेष निमंत्रण मिला है।

जज्ञसेनी ने कहा कि कोविद महामारी के दौरान मैंने अन्य एसएचजी महिला सदस्यों के साथ मिलकर लोगों में जागरूकता पैदा की थी। हमने महामारी के दौरान मास्क भी तैयार किए और वितरित किए थे। मेहेर ने कहा कि मैं खुश हूं और कंपनी के सभी किसान भी इस तरह के निमंत्रण से खुश हैं।

Share this news

About admin

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *