-
93 मरीज खुर्दा जिले से मिले
भुवनेश्वर। राज्य में 175 डेंगू मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से 93 मरीज खुर्दा जिले से हैं। राज्य के जनस्वास्थ्य निर्देशक डा निरंजन मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार काफी मात्रा में डेंगू के लिए टेस्टिंग की जा रही है। इस साल जून माह के अंत तक 10 हजार 7 सौ डेंगू के लिए टेस्टिंग की जा चुकी है। पिछले वर्ष की इस अवधि से यह दूगना है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के चार स्थानों पर डेंगू की टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए सतर्कता बरतने के लिए सभी जिलों को एसओपी जारी की गई है। लोगों से डस्टबिन, कुलर आदि को नियमित साफ रखने व मच्छरों को भगाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पतालों में बेड, दवाइयां व प्लैटलेट सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।