
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राजधानी भुवनेश्वर स्थित एयरफील्ड पुलिस ने आज शुक्रवार को एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इसने खुदको पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पिटाई की। आरोपी की पहचान रंजन भुइयां के रूप में हुई है। बताया गया है कि रंजन की पीड़ित के छोटे भाई से पुरानी दुश्मनी थी। आरोप है कि रंजन ने पीड़ित को एक जगह बुलाया और खुद को एयरफील्ड पुलिस स्टेशन का प्रभारी निरीक्षक बताकर उसे धमकाया और पिटाई की।
इसके अलावा, आरोपी ने उस व्यक्ति पर अपने छोटे भाई को बुलाने के लिए भी दबाव डाला था, जिसके साथ उसकी पुरानी दुश्मनी थी। बाद में पीड़ित की शिकायत के आधार पर फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पता चला है कि आरोपी रंजन एक वेब सीरीज के लिए काम कर रहा है, जिसके चलते वह पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। आरोपी केंद्रापड़ा जिले का रहने वाला है और भुवनेश्वर के सुंदरपदा में किराए के मकान में रह रहा है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
