भुवनेश्वर. ओडिशा राज्य दवाई निगम शीघ्र दवाइयां व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को अग्रिम प्रोत्साहन देने की घोषणा की है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति के लिए संस्थाओं को 50 प्रतिशत, 15 दिनों के अंदर आपूर्ति के लिए संस्थाओं को 25 प्रतिशत, एक माह के अंदर आपूर्ति के लिए संस्थाओं को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगा.
साथ ही उपकरण परिवहन को लेकर आ रहे खर्च को 24 घंटे के अंदर ही प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाकडाउन के समय माल परिवहन करने वाले यानों पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पोर्टेबल वेंटिलेटर, मास्क, सानिटाइजर आदि प्रदान करने के लिए ओडिशा के उद्योगपतियों से अनुरोध किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
