-
रोकने के लिए राज्यपाल से कदम उठाने की मांग
भुवनेश्वर- ओडिशा में धर्मांतरण के मामले में काफी तेजी आ रही है। यह दावा किया है विश्व हिन्दू परिषद ने। आज विश्व हिन्दू परिषद के ओडिशा प्रांत संगठन मंत्री आनंद जी ने इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की और इस पर रोक लगाने के लिए मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल यथाशीघ्र कोई कदम अवश्य उठाएंगे। इधर, विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीटर पर राज्यपाल को टैग करते हुए लिखा है कि उड़ीसा में भोलेभाले हिंदुओं का उत्पीड़न व धर्मांतरण का कार्य रुकना ही चाहिए। विहिप अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। हर हिन्दू को छद्मवेशी ईसाई मिशनरियों से बचना व हिंदुओं को बचाना होगा। आशा है ओडिशा के राज्यपाल अबिलम्ब कार्यवाही करेंगे।