ढेंकानाल। जिले के सदर थाना अंतर्गत गुहालडीह गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गुहालडीह गांव निवासी जयानंद सुतार (55) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जयानंद सुबह शौच के लिए निकला था। इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया। उसने उसे कुचलकर मार डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
उल्लेखनीय है कि ढेंकनाल जिले में मानव-पशु विशेषकर हाथी के बीच संघर्ष नियमित रूप से हो रहा है। लगभग हर दिन, आस-पास के जंगलों से हाथी गांवों पर आक्रमण करते हैं और खेतों में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिले में हाथियों के हमले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
