-
बेहतरीन चिकित्सा के लिए एम्स भुवनेश्वर में कराये गये भर्ती
भुवनेश्वर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बालेश्वर के भाजपा सांसद प्रताप षाड़ंगी निमोनिया से पीड़ित हैं। उनको बेहतरीन चिकित्सा के लिए मंगलवार की सुबह बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज व अस्पताल से भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया।
उल्लेखनीय है कि सांसद षाड़ंगी को अस्वस्थ होने के कारण उन्हें बालेश्वर के मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि गत 29 दिसंबर को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में षाड़ंगी शामिल हुए थे। इसके बाद वह पुरी–जलेश्वर ट्रेन से बालेश्वर पहुंचे थे। इसके बाद वह अस्वस्थ हो गये थे। डाक्टरों से चर्चा कर वह दवाई ले रहे थे और टेस्टिंग करवा रहे थे, लेकिन सीने में अधिक दर्द होने के कारण उन्हें बालेश्वर के मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बताया कि उन्हें निमोनिया है। इसके बाद उन्हें एम्स भुवनेश्वर में रेफर कर दिया गया।