-
इस वर्ष का अटल सम्मान विशिष्ट जनजातीय संगठक व पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नायक को
भुवनेश्वर। हर वर्ष की तरह भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती को सुशासन दिवस के रुप में मनायेगी और इस अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ जनजातीय संगठक तथा पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नायक को सातवां अटल सम्मान-2022 प्रदान किया जाएगा। भाजपा सांसकृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा ओड़िया फिल्म के गीतकार पंचानन नायक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस बार का अटल कविता सम्मान राष्ट्रवादी कवि, व्यंग्य लेखक व कार्टुनिस्ट योगेश चंद्र दास को प्रदान किया जाएगा। इसी तरह वरिष्ठ समाजसेवी परमेश्वर दास को अटल समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पाटी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे। इस पत्रकार सम्मेलन में ओड़िया फिल्म जगत के अभिनेता अश्रुमोचन मोहंती व अन्य उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
