भुवनेश्वर। आगामी 2024 के आम चुनाव में राज्य सरकार के निकम्मापन, भ्रष्टाचार को भाजपा मुद्दा बनाएगी। केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में ये बातें कहीं।
राज्य भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे प्रधान ने कहा कि हाल ही में संपन्न धामनगर व पद्मपुर के उपचुनाव से पार्टी ने अनेक बातें सीखी हैं। हमारे पास अभी धामनगर मॉडल है। भाजपा आज की स्थिति में राज्य के दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और प्रमुख विपक्षी पार्टी है।
राज्य के लोगों की समस्याएं, सरकार की नाकामी, व्यापक भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर पार्टी लोगों के बीच जाएगी। उल्लेखनीय है कि आज प्रदेश भाजपा की पदाधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए प्रधान भुवनेश्वर पहुंचे हैं।
इससे पहले बीजद नेता प्रदीप मांझी ने पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव सीट में भारी जीत के बाद कहा था कि बीजद अब पद्मपुर मॉडल को लेकर लोगों के बीच जाएगी।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …