ढेंकानाल। जिले के कपिलास वन्य जीव अभ्यारण्य के बिरदिया गांव के समीप शनिवार को हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव के हरिजन साही के झुना नायक के रूप में हुई है।
खबरों के मुताबिक झुना हरिजन साही की एक अन्य बुजुर्ग महिला के साथ रोज की तरह अपने गांव के पास जंगल में अपनी बकरियां चराने गए थे। जंगल में बकरियां चरा रहे युवक पर हाथी ने हमला कर दिया।
झुना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही। झुना की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल में घुस गए और उस हाथी को भगाने का प्रयास किया जो झुना के शव के पास खड़ा।
हालांकि, ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद हाथी नहीं गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पटाखे फोड़कर हाथी को भगाया। इसके बाद ही शव जंगल से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों ने जहां पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।