भुवनेश्वर। राज्य में मादक पदार्थों का प्रसार लगतार बढ़ रहा है। गैरकानूनी शराब से लेकर ब्राउन शुगर व अन्य पदार्थ अब शहरों से लेकर गांव तक पहुंचने लगा है। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार जो कदम उठाना चाहिए और अपनी आवकारी पुलिस को जितना सशक्त बनाना चाहिए वह नहीं किया जा रहा है। आज प्रश्न काल में इस संबंधी एक प्रश्न पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय ने ये बातें कहीं।
राउतराय ने कहा कि राज्य सरकार आवकारी के काफी अधिक राजस्व जुटा रही है। ऐसे में इस राशि से सरकार को खर्च करने में दिक्कत क्यों आ रही है। उन्होंने कहा कि आवकारी विभाग के लोगों के पास आधुनिक हथियार नहीं है। जबकि मादक द्वव्यों के तस्करी करने वाले लोगों के पास अत्याधुनिक हथियार है। ऐसे में आवकारी विभाग के अधिकारी हाथ में केवल डंडा लेकर उनका मुकाबला कैसे कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि आवकारी विभाग के लोगों के पास अपना सरकारी क्वाटर तक नहीं है। वे किराये के मकानों में रहने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए तालमेल के जरिये इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे।
उधर, राज्य के आवकारी मंत्री अश्विनी पात्र ने कहा कि विभाग के आधुनिकीकरण करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी व प्रसार को रोकने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की जा रही है।