भुवनेश्वर। विधानसभा में द्वितीयार्ध की बैठक में हंगामे के बीच 2022-23 के लिए 16 हजार 8 सौ करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अनुपस्थिति में राज्य के पंचायतीराज मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने बजट पेश किया।
इस अनुपूरक बजट में प्रशासनिक व्यय के लिए 4934 करोड़ रुपये, कार्यक्रम व्यय के लिए 9200 करोड़ रुपये, आपदा प्रबंधन कोष के लिए 2610 करोड़ रुपये तथा राज्य बजट से ट्रान्सफर 55.54 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री निरंजन पुजारी पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के काम में व्यस्त होने के कारण अनुपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
