-
मीडियाकर्मियों को भी प्रेस गैलरी में जाने की अनुमति
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कोविद-19 के प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। यह जानकारी ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने दी।
आरुख ने आज यहां सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा में सभी सदस्य पहले की तरह अपनी सीटों पर बैठेंगे। अध्यक्ष ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह सत्र 24 नवंबर से शुरू होने वाला है। आरुख ने कहा कि मीडियाकर्मियों को भी प्रेस गैलरी में जाने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ‘प्रश्नकाल’ के दौरान समाचार एकत्र करने की अनुमति दी जाएगी, जैसा कि वे महामारी से पहले करते थे।
अध्यक्ष ने आगे बताया कि आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि जो सदस्य बीमार हैं वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।