भुवनेश्वर। डा पतितपावन मोहंती ने कोलकाता स्थित राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (एनआईएलडी) के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल लिया है। केन्द्र सरकार की सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के अधीन आने वाले एनआईएलडी के निदेशक के रुप में उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। डा मोहंती वर्तमान में कटक स्थित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निरतार) के कार्यकारी निदेशक के रुप में कार्य कर रहे हैं। मंत्रालय की ओर से उन्हें कोलकाता स्थित एनआईएलडी के निदेशक के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मंत्रालय के पत्र के अनुसार अन्य आदेश मिलने तक डा मोहंती इस दायित्व पर रहेंगे। डा मोहंती पूर्वी क्षेत्र में फीजियोथेरापी के क्षेत्र में एक जाने माने नाम हैं। उनको नयी जिम्मेदारी दिये जाने का ओडिशा में अनेक संगठनों ने स्वागत किया है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …