Home / Odisha / डेंगू को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

डेंगू को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

भुवनेश्वर. राजधानी स्थित तेरापंथ भवन में डेंगू को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. बताया गया है कि साधुमार्गी जैन संघ के तत्वाधान में साधुमार्गी समता युवा संघ ने पुलिस कमिश्नरेट भुवनेश्वर के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपराजिता षाड़ंगी सांसद भुवनेश्वर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी की उपस्थिति रही. इस रक्तदान शिविर का आयोजन आचार्य श्री नानालाल जी मासा की 22वीं पुण्यस्मृति एवं आचार्य रामलाल जी मासा के आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित किया गया, जिसमें 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस मौके पर भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण महिपाल, लालचंद मोहता, प्रकाश बेताला, बछराज बेताला, मनोज लालानी, जसवंत कातरेला, नरपत बेताला, हनुमान मल लालानी के अलावा साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष शुभकरण भुरा, मेघराज कातेला, अनुराग सिंघवी, सुशील दुग्गड़, अनिल कोठारी, नवरतन बोथरा, मुकेश चोरड़िया, रौनक दुग्गड़, प्रकाश छाजेड़, लक्की कोठरी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *