भुवनेश्वर. राजधानी स्थित तेरापंथ भवन में डेंगू को लेकर आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. बताया गया है कि साधुमार्गी जैन संघ के तत्वाधान में साधुमार्गी समता युवा संघ ने पुलिस कमिश्नरेट भुवनेश्वर के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपराजिता षाड़ंगी सांसद भुवनेश्वर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी की उपस्थिति रही. इस रक्तदान शिविर का आयोजन आचार्य श्री नानालाल जी मासा की 22वीं पुण्यस्मृति एवं आचार्य रामलाल जी मासा के आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित किया गया, जिसमें 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस मौके पर भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण महिपाल, लालचंद मोहता, प्रकाश बेताला, बछराज बेताला, मनोज लालानी, जसवंत कातरेला, नरपत बेताला, हनुमान मल लालानी के अलावा साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष शुभकरण भुरा, मेघराज कातेला, अनुराग सिंघवी, सुशील दुग्गड़, अनिल कोठारी, नवरतन बोथरा, मुकेश चोरड़िया, रौनक दुग्गड़, प्रकाश छाजेड़, लक्की कोठरी उपस्थित थे.
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …